MP आर्बिट्रेटर एवं कमिश्नर शर्मा ने किया पुनर्वास स्थलों का निरीक्षण

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश शासन के एनव्हीडीए की आर्बिट्रेटर(MP Arbitrator) श्रीमती अलका सिरोही एवं कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के पुर्नवास स्थल एकलरा, बोरलाय वन तथा सरदार सरोवर परियोजना की डूब से प्रभावित वन भूमि के बदले ग्राम सेमल्याखोदरा में लगाये गये वन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण श्री अजय यादव भी थे।निरीक्षण के दौरान श्रीमती अलका सिरोही एवं डॉ. पवन कुमार शर्मा ने पुर्नवास स्थल एकलरा एवं बोरलाय वन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने रहवासियों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर मौके पर ही उपस्थित एनव्हीडीए के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

Must Read : लालवानी की बड़ी पहल : इंदौर के 25 स्टार्टअप्स सम्मानित..

इस दौरान अधिकारी द्वय ने रहवासियों से जाना कि उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लग गये है या नहीं। इस पर अधिकांश रहवासियों ने बताया कि उनके घर-परिवार में सभी लोगों को कोरोना के दोनों वैक्सीन लग गये है, जिनका द्वितीय वैक्सीन अभी नही लगा है, उनका अभी द्वितीय वैक्सीनेशन कराने की पात्रता तिथि नहीं आई है।

अधिकारी द्वय ने निरीक्षण के दौरान ग्राम सेमल्याखोदरा पहुंचकर सरदार सरोवर की परियोजना से डूब प्रभावित वन भूमि के बदले राजस्व भूमि पर किये गये पौधारोपण को भी देखा एवं मौके पर उपस्थित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वनमण्डलाधिकारी बड़वानी श्री एसएल भार्गव से जानकारी प्राप्त की कि इस स्थल पर कौन-कौन से प्रजातियों के पौधे लगे है। उनकी सुरक्षा कि क्या व्यवस्था है और कितने समय में यह पौधा बढ़कर वन का स्वरूप ले लेगा।

Must Read : इंदौर का नाम बदलकर ‘अहिल्याबाई नगर’ करने की उठी मांग

इस पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पौधो की बढ़वार अवश्य कम है, किन्तु पौधो की सुरक्षा और देखभाल के कारण वे लगातार बढ़वार कर रहे है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वनी श्री घनश्याम धनगर, श्रीमती सपना जैन, एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एसएस चौंगड़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।