लालवानी की बड़ी पहल : इंदौर के 25 स्टार्टअप्स सम्मानित..

Share on:

– इंदौर का स्टार्टअप इकोसिस्टम बूस्ट होगा
– आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजन
– इंदौर के स्टार्टअप्स का सहयोग करेंगे – केन्द्रीय मंत्री
– टाई-एमपी मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रु निवेश करेगी

इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहा। एक तरफ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने इंदौर के 25 स्टार्टअप्स को सम्मानित किया। सांसद सेवा संकल्प के तहत शंकर लालवानी ने इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बूस्ट करने के लिए ये बड़ी पहल की है। साथ ही, टाई- एमपी की योजना मध्यप्रदेश के स्टार्टअप्स में 100 करोड़ रु के निवेश की है।शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा चुने गए इंदौर के 25 स्टार्टअप्स को पुरस्कृत किया गया और 50 स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिला। साथ ही, स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरिंग के अवसर भी मिलेंगे। डॉ भागवत कराड ने इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा की। साथ ही, सांसद शंकर लालवानी के कामों की तारीफ करते हुए भरोसा दिलाया कि अर्थ मंत्री के तौर पर इंदौर के स्टार्टअप को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।

Must Read : Online Fraud : कैशबैक के नाम ठगे लाखों रुपये, क्राइम ब्रांच ने कराये वापस

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेज़ी से स्टार्टअप नेशन के रुप में आगे बढ़ रहा है और इंदौर से भी कई यूनिकॉर्न स्टार्टअप निकले ये शुभकामनाएं है।’ सांसद लालवानी ने कहा कि मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हमेशा इंदौर को स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया है और हम मिलकर इंदौर को स्टार्टअप कैपिटल बनाएंगे।मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव पी नरहरि ने कहा कि हैदराबाद के टी-हब की तर्ज़ पर इंदौर में आई-हब बनाया जाएगा। साथ ही, एक हफ्ते में मध्यप्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी आ जाएगी। साथ ही, एक वेंचर कैपिटल फंड भी बनाया जाएगा।

आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने सांसद लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर में अथाह सम्भावनाएं है। प्रोफेसर राय ने स्टार्टअप्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपना काम करने के लिए ये सबसे बढ़िया समय है। कार्यक्रम में राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे भी उपस्थित थे। स्टार्टअप्स का परिचय वर्की कोवर्किंग के सीईओ सावन लड्ढा ने करवाया और आभार सीआईआई के अंकित मित्तल ने माना।ऐडवर्टाइस के सीईओ मयूर सेठी ने सांसद लालवानी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब टेकऑफ के लिए तैयार है। कार्यक्रम में केतन भंडारी, टीआई-एमपी और सीआईआई का प्रमुख सहयोग रहा।इससे पहले टाई एमपी ने मैरियट में स्टार्टअप्स के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फंडिंग इवेंट आयोजित किया। 11 निवेशक पूरे भारत के पैनल का हिस्सा थे, जिनमें टीआईई एंजल्स के महावीर शर्मा, इकोसिस्टम वेंचर्स के अभिजीत भंडारी, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के अनिल जोशी और चेन्नई एंजल्स के के चंद्रन शामिल थे।क्षेत्र के 15 चयनित स्टार्टअप प्रस्तुत किए गए। इकोसिस्टम वेंचर्स ने 4 करोड़ की ऑन-द-स्पॉट फंडिंग प्रतिबद्धता प्रदान की। जोकि 3 स्टार्टअप को प्रदान की जाएगी। टीआईई एमपी के अध्यक्ष श्री प्रदीप करमबेलकर ने कहा कि टीआईई एमपी नियमित रूप से इस तरह के फंडिंग इवेंट आयोजित करेगा। निदेशक अभिषेक संघवी ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य स्टार्टअप्स को इनक्यूबेटिंग, बिल्डिंग और फंडिंग के लिए सबसे अच्छा इकोसिस्टम बनाना है, और निवेश करने का लक्ष्य है। अगले 1 साल में 100 करोड़ निवेश करने की योजना है।