बैडमिंटन सहित अधिकतर भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचे

Share on:

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सेदारी के लिये भारतीय दल के अधिकांश खिलाड़ी टोक्यो पहुंच गये है,  आज अलसुबह जापानी समय (भारतीय समयानुसार सुबह 7बजे)54खिलाडियों सहित 88सदस्यीय सबसे बडा भारतीय दल टोक्यो के नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा जिसमें 9सदस्यीय बैडमिंटन दल भी शामिल हैं, जापान के कुर्बे सिटी की प्रतिनिधि टीम ने भारतीय दल की अगवानी की.

बैडमिंटन दल में पी.वी.सिंधु के अलावा पहली बार ओलंपिक में हिस्सेदारी करेंगे, प्रशिक्षक, प्रशिक्षक के रुप मेंऔर फीजियो भी ओलंपिक में पहली बार गये हैं,

खेलगांव में….

भारतीय समयानुसार सुबह 11बजे तक हवाई अड्डे में ही टेस्टिंग हुई, फिर शाम 4-5बजे तक सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक गांव में कमरों में जगह मिल गई हैं, रियो ओलंपिक रजतपदक विजेता पी.वी.सिंधु दूसरे ओलंपिक पदक की तलाश में गई है और आवास व्यवस्था से खुश है, सिंधु ने बताया कि उसे एकल( सिंगल)रुम मिला है जिसमें एक पलंग है, वह खुश है कि उसकी फीजियो इवान्गिलने बादाम को भी पास मे ही रुम मिला है.

बी.साईंप्रणीत, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहली बार ओलंपिक में आकर खुश है एवं देश के लिये पदक लाने की चाहत है,
कल शाम नईदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक आदि ने बिदाई और शुभकामनाएं दी.

भारतीय ओलंपिक संघ सचिव राजीव मेहता ने बताया कि भारत के अधिकतर खिलाड़ी टोक्यो पहुंच गये हैं, वे 19जुलाई को टोक्यो जायेंगे, कुछ टीमें अपने प्रशिक्षण केंद्र देश से सीधे पहुंची हैं जैसे मुक्केबाजी टीम इटली से और निशानेबाजी टीम क्रोएशिया से पहुंचेगी, 119खिलाड़ियों में 67पुरुष और 52महिला खिलाड़ी हैं, 228सदस्यीय भारतीय दल है, जो अब तक के ओलंपिक का सबसे बडा दल हैं.

हाँकी से पदक की उम्मीद

भारत को ओलंपिक में अब तक 28पदक ही मिले है जिसमें 9स्वर्ण, 7 रजत और 12कांस्य पदक हैं, सर्वाधिक 11पदक हाँकी में मिले है , भारत के राष्ट्रीय खेल हाँकी में 8स्वर्ण पदक मिले है,आखिरी मास्को ओलंपिक 1980में मिला है.

भारतीय हाँकी टीम के पूर्व ख्यात गोलकीपर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदौर के मीररंजन नेगी को इस बार भारतीय पुरुष हाँकी टीम से बहुत उम्मीदें है, नेगी की राय में इस बार आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, भारत और जर्मनी सेमीफाइनल खेल सकती हैं, भारत की इस समय विश्व में चौथी रैंकिंग है और वह सभी टाँप टीमों को पिछले सालों में कभी न कभी हरा चुकी है,इस बार पाकिस्तान बाहर है,मेजबान जापान से भारत कभी नही हारा है, मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत पदक ला सकता है.

भारतीय महिला हाँकी टीम दूसरी बार ही ओलंपिक में खेलेगी, वह सेमीफाइनल तक भी पंहुचेगी तो बडी उपलब्धि ही रहेगी. टोक्यो जाने से पहले मैने विश्व बैडमिंटन विजेता पी.वी.सिंधु से बातचीत की है, जो हम आपको आगामी दिनों में देगें.

-धर्मेश यशलहा