बायर और सेलर डोम में अभी तक 600 से ज्यादा मीटिंग हो चुकी

Share on:

आबिद कामदार, इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट को लेकर इनवेस्टर्स काफी रुचि दिखा रहे है। इसी को लेकर एमपीआईडीसी ने बायर एंड सेलर डोम बनाया है, इसमें हर कंपनी के प्रतिनिधि मंडल एक दूसरे से मिलकर अपने प्रोडक्ट के बार में जानकारी दे रहे है।

बायर और सेलर के बीच लगभग 600 से ज्यादा मीटिंग हो चुकी है

इस डोम में रजिस्टर करने के लिए एमपीआईडीसी ने आईसीआई नामक एक साइड बनाई है। जिसमें बायर और सेलर दोनों को मीटिंग के लिए रजिस्टर करना होता है, उसके बाद उन्हें वॉलंटियर और लगभग 60 टेबल की व्यवस्था की गई है। वहीं दोनों पार्टी को 15 मिनिट का समय दिया जा रहा है, 2 बजे से अभी तक डोम 600 मीटिंग हो चुकी है। जिसमें लोग एक दूसरे के आइडिया को लेकर कार्ड और नंबर एक्सचेंज कर रहे है, वहीं लोग अभी भी रजिस्टर कर रहे है।

Also Read : ब्रेकिंग: कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के चलते अमेरिका में सभी उड़ानें ठप, एयरपोर्ट पर हजारों यात्री फंसे