प्रवासी भारतीयों के नाम से 3 हजार से अधिक पौधों का किया जायेगा पौधारोपण, पौधों पर प्रवासियों के नाम से लगाएंगे नाम पट्टिका

Share on:

इंदौर। महापौर भार्गव द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रवासी अतिथियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने के क्रम में स्कीम नंबर 113 में बनाए गए ग्लोबल गार्डन का अवलोकन किया गया।

इस दौरान संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर टी इलैयाराजा, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, अपर आयुक्त अभय राजन गांव कर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि ग्लोबल गार्डन में सम्मेलन में आने वाले प्रवासियों की नाम पट्टीका के पौधे शहर के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगाए जाना है।

Also Read : Delhi : कंझावला मामले में आया नया मोड़, CCTV कैमरे ने बताई सच्चाई

महापौर भार्गव ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाले प्रवासी भारतीय के नाम से इंदौर शहर के स्कीम नंबर 113 में 3 हजार से अधिक फलदार, राशि, औषधि एवं अन्य प्रजातियों के वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे उक्त पौधे पर प्रवासियों के नाम एवं देश शहर का नाम पट्टी का पर भी अंकित रहेगा। उक्त अभियान के अंतर्गत बृहद स्तर पर पौधारोपण किए जाने के लिए शहर के विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा की गई।