विधायक संजय शुक्ला ने सरकार से की मांग, कोरोना वायरस को प्रदेश में फैलने से रोकने के लिए गंभीरता से लिए जाए फैसले

Share on:

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि इंदौर और मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने का काम किया जाए। इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जाने से पहले 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए।

शुक्ला ने आज जारी एक बयान में कहा कि चीन और उसके साथ ही यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। इन देशों में इस बार संक्रमण के फैलने की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है। पिछली बार भी भारत में जो संक्रमण फैला था वह विदेशों से आने वाले नागरिकों के कारण फैला था। इस अतीत को ध्यान में रखते हुए हमें इंदौर और मध्यप्रदेश को कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में जाने से बचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करना चाहिए।

Also Read : इस छोटे बिजनेस से हर माह 80-90 हजार रूपए कमांए, चमक जाएंगी आपकी किस्मत

उन्होंने कहा कि इंदौर में सरकार के द्वारा 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे विदेश के नागरिकों को कार्यक्रम में भाग लेने के पहले 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए। इन सभी नागरिकों की कोरोना के संक्रमण की जांच कराई जाएं। उस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाएं। शुक्ला ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इस दिशा में गंभीरता के साथ फैसला लिया जाए। यह फैसला जल्दी लिया जाए।