Indore: प्रदेश के कृषि व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को खरगोन पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों से रुबरु चर्चा की। उन्होंने अपने भ्रमण शुरुआत तालाब चौक से की। यहां कलेक्टर अनुग्रहा पी और एसपी रोहित काशवानी ने वस्तुस्थिति बताई। प्रभावित क्षेत्रों में करीब डेढ़ घंटे प्रभारी मंत्री ने प्रभावितों की समस्याएं सुनी। माता बहनों को दिलासा दिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया व ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री पटेल ने प्रभावितों से सीधे तौर पर कहा कि सबसे पहले प्रभावितों को हुई क्षति नुकसान की व्यवस्था व सुविधा करेंगे। साथ ही जिन लोगों ने निर्दोष नागरिकों के साथ बुरा बर्ताव किया और ह्रदय विदारक घटना में शहर की शांति को भंग कर इंसानियत को झकझोर दिया है, उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। दंगाइयों के साथ शासन सख्ती से निपटेगी। प्रशासन अब से ऐसी व्यवस्था करेंगी, जो सबकी सुरक्षा के लिए होगी। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस चौकियां और थाना तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने तालाब चौक, संजय नगर, त्रिवेणी चौक, भाटवाड़ी, काजीपुरा व गौशाला मार्ग का जायजा लिया। इन क्षेत्रों के निवासियों के घरों में जाकर क्षति का मुआयना करते हुए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया। इस दौरान राजेन्द्र राठौड़, रवि वर्मा, मोहन जायसवाल सहित एडीएम एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीएम मिलिंद ढोके, तहसीलदार योगेंद्र मौर्य सहित पटवारी व राजस्व अमला उपस्थित रहा।
Must Read- Lockupp: नहीं आ रहे Poonam Pandey के पीरियड्स, मुनव्वर ने किया बड़ा खुलासा
लक्ष्मी की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये की विधायक निधि दी
भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल को संजय नगर की लक्ष्मी पंवार ने अपनी जली हुई स्कूटी दिखाते हुए बताया कि मेरी बीकॉम की किताबें भी जला दी गई हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप मेरी बेटी और आपके पिता भाई व माँ बहन के समान है। आपकी स्कूटी और पढ़ाई के लिए अभी तत्काल 20 हजार रुपये की विधायक निधि देता हूं। इससे आपको थोड़ी मदद होगी। इसके अलावा प्रभावितों को जो शासन देगा वो अलग है।
रक्षा माली ने पुरानी फ़ोटो दिखाकर पिछले हादसे के बारे में बताया, मंत्री ने कहा अब ऐसा नही होने देंगे
संजय नगर में निरीक्षण के दौरान रक्षा प्रकाश माली ने 2015 में हुए पथराव के फोटो दिखाकर पूछा कि ऐसा कब तक होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब ऐसे दिन दोबारा नहीं आएंगे। दंगाइयों पर ऐसी कार्यवाही करेंगे, जिससे उन्हें हमेशा के लिए सबक मिलेगा। लेकिन उससे पहले आपकी सुविधा आवश्यक है। प्रभारी मंत्री पटेल संजय नगर में मनीष गुप्ता, प्रीति चाँदोरे, नत्थू मंशाराम, मीराबाई राजाराम, मनोहर मोहन, राजेश काशीराम कुल्मी और 95 वर्षीय शांता बाई से भी मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली।
बालिका लक्ष्मी के पैर छुए और दिया शुभाशीष
संजय नगर में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल ने बालिका लक्ष्मी मुछाल से हालात जाने। मंत्री पटेल ने इस बालिका के पैर छुए और शुभाशीष दिया। बताया गया कि इसी इसी माह लक्ष्मी का विवाह होना था। लेकिन हालात बदल गए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर अनुग्रहा को बुलाकर पूरी सहायता करने के निर्देश देते हुए शासन द्वारा विवाह कराने का आश्वाशन दिया। संजय नगर के बाद मंत्री पटेल भाटवाड़ी क्षेत्र का जायज़ा लिया। इसके पश्चात उन्हें काजीपुरा में राजकंवर बाई द्वारा बर्तनों की सूची सौंपी गई। इसी क्षेत्र में प्रताप और संतोष के जले हुए मकानों का भी अंदर पहुँचकर अवलोकन किया।