मानसून कई जगहों पर नाराज हो कर बैठ गया है कुछ जगहों अभी भी बारिश का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। लेकिन कई जगहों पर मौसम में कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है और जहां बारिश हो रही है वह उमस से लोगों का हाल बेहाल हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। वही जबलपुर, चंबल, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, बुरहानपुर, देवाल, उज्जैन, बड़वानी, खंडवा जिलों के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है। वहीं राजस्थान में अगले 24 घंटे में बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दक्षिण गुजरात, बिहार, झारखंड, लक्षदीप में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ मध्यप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई तो कही हल्की से मध्यम दर्ज की गई। आपको बता दे कि जिन स्थानों पर बारिश हुई उसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, जबलपुर में बारिश दर्ज की गई। वहीं दिल्ली में भी बादल छाए रहे जिससे लोग गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आगामी 4 दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। दिल्ली में कुछ दिन बारिश नहीं होगी लेकिन अगले 4 दिन महाराष्ट्र के कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है।
Must Read- MP Weather : प्रदेश के इन जिलों में फिर हो सकती है भारी बारिश, जानिए कहां गिर सकती है आसमानी बिजली
मानसून की गतिविधि होगी तेज
प्रदेश में कुछ स्थानों पर सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है तो कहीं जगहो पर आफत की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 सितंबर को बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती है। इससे कई राज्यो में झमाझम बारिश हो सकती हैं।
मध्यप्रदेश के हिस्से से गुजर रहा है मानसून ट्रफ
मौसम विभाग ने बारिश की गतिविधियों को देखकर मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। हालांकि अभी मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के हिस्से में है और बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे प्रदेश में लगातार नमी का असर देखने को मिल रहा है। लेकिन बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन ओर जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस बार मानसून जल्द ही विदा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान में अभी कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। लेकिन जल्दी ही मौसम में परिवर्तन दिखाई देगा।
मानसून जल्दी ही देगा दस्तक
मौसम के बार-बार मूड बदलने की वजह से कई जगहों पर मौसम सामान्य तो कहीं पर भारी बारिश का दौर जारी है। लेकिन मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए आगामी दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कोकण में 10 सितंबर तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कच्छ में 10 सितंबर तक भारी बारिश और गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है।
जल्द मानसून लेगा विदा
देश मे मानसून कई स्थानों पर सक्रिय है। लेकिन कई जगहों पर सूखे की स्थिति निर्मित है। बताया जा रहा है कि 9 से 10 सितंबर तक पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियां कमजोर हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि मानसून इस बार जल्दी ही विदा हो सकता है। 17 सितंबर के बाद मानसून की गतिविधि समाप्त होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्व में ही बताया है कि इस बार 10 से 15 अक्टूबर में राते सर्द हो सकती हैं। लेकिन आगे मौसम में कुछ और भी परिवर्तन दिखाई दे सकते हैं।