प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में हुई बैठक, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रही उपस्थित

Share on:

पधारो म्हारे घरअभियान से जुड़कर प्रवासी अतिथियों को अपने घर पर आतिथ्य देने वाले इंदौर के सम्माननीय परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पद्मभूषण सुमित्रा महाजन गरिमामयी उपस्थित रही।

इस महत्वपूर्ण बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा,इंदौर संभाग के संभाग आयुक्त महो डॉ.पवन शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे,जिलाधीश इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, आईडीए मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार उपस्थित रहे।

सुमित्रा महाजन ने प्रवासी भारतीय की कल्पना पर प्रकाश डालते हुए बताया की विदेशों मे रहकर भारत का नाम उज्जवल करने वाले भारतीय, जिन्हे पहले अप्रवासी भारतीय के नाम से पुकार जाता था, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उन्हे अपनेपन का एहसास करते हुए प्रवासी भारतीय कहकर पुकारा।

“पधारो म्हारे घर” जैसे होम स्टे पर ताई स्वयं रुकी है एवं उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की हमारा आतिथ्य ऐसा हो की जिससे अतिथियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं वह हमारे व्यवहार से परेशान ना हो इस पर उन्होंने बताया कि हमें मेहमानों की सहूलियत देखते हुए उनकी सुविधा का माहौल उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, वे किस प्रकार का भोजन करना पसंद करते हैं, उसका विशेष ध्यान रखना होगा। जब हम उन्हें शहर घुमाने या धार्मिक स्थल घुमाने ले जा रहे हैं तो उन से चर्चा किए बिना कोई योजना ना बनाई जाए उन्हें किस समय आराम की आवश्यकता है, इसका ध्यान रखा जाए एवं अतिथियों के साथ किसी विषय में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उपहार देना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, परंतु हमें उनकी आवागमन की सुविधा के अनुसार उपहार भेंट करना होगा।

इस गौरवशाली क्षण में आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने इंदौर शहर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी देश प्रदेश और शहर का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं, आपने इस आयोजन में स्वेच्छा से सहयोग प्रदान कर इंदौर शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है। संभागायुक्त शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया है कि वह भी अपने व्यक्तिगत जीवन में कई देशों में होम स्टे मे रुके हैं, उन्होंने बताया कि अतिथि आप के घर में रहकर आपके शहर और आपके देश के व्यवहार को समझते है और उसी को ध्यान में रखते हुए, हमे अतिथि का आदर सत्कार करना है।

जिलाधीश महोदय ने अतिथियों एवं मेजबानों के बीच मधुर संबंध एवं उनकी स्थिति की निरंतर निगरानी में रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के बारे में बताया, इस कंट्रोल रूम से प्रतिदिन अतिथियों एवं मेजबानों से कंट्रोल रूम द्वारा संवाद किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो, उसका तुरंत निराकरण किया जाएगा। इंदौर शहर के लोगो ने बढ़-चढ़कर इस भव्य कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाई इस पर सभी का धन्यवाद दिया एवं मेहमानों को टूरिस्ट प्लेस पर मार्केट एरिया में किस समय ले जाए जाना है एवं इसकी सूचना कंट्रोल रूम को कैसे देनी है इस पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रतिभा पाल आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर ने भी पधारो म्हारे घर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें क्या करना है व क्या नहीं करना है, पाल ने सभी के उत्साह की प्रशंसा की, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन की मिनिट दर मिनिट की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, साथ ही साथ कार्यक्रम की रूपरेखा आईडीए सीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read : MP News : शीतलहर के चलते बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मेजबान ब्रिलियंट कन्वेंशंस सेंटर में लगी प्रदर्शनी, कलाकृतियां, पेंटिंग देख पाएंगे, जिस प्रकार की कलाकृतियों को यहां अंकित किया है, उस पर चर्चा की गई एवं आयुक्त महोदया ने बताया कि सभी अतिथियों को एक विशेष आई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सके एवं शहर में उन्हें भ्रमण करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इंदौर नगर निगम द्वारा सभी अतिथियों के वाहन में इंदौर शहर से संबंधित पुस्तिका भी रखी जाएगी, जिसमें इंदौर शहर की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी ।