बीमार लोगों को सुविधाजनक यात्रा देने को तैयार ‘मेडिकल एक्सप्रेस’, पीएम मोदी जल्द देंगे हरी झंडी

Share on:

भारतीय रेल अपना जलवा दुनियाभर में कई बार दिखा चुकी है। यह जलवा इसलिए है क्योंकि इसकी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी मानी जाती है। दुनियाभर में भारतीय रेलवे चौथा सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में जाना जाता है। अब भारतीय रेलवे ने अपनी एक और अलग और नई सुविधा शुरू कर के इस बात का मान रख लिया है।

दरअसल, अब भारतीय रेलवे मरीजों के लिए रेल सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन रीवा (मध्यप्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) तक चलाई जाएगी। ट्रेन का नाम रीवा इतवारी रखा जाएगा। इसको हफ्ते में चार दिन चार दिन चलाया जाएगा। जबकि एक और ट्रेन इससे पहले से ही हफ्ते में 3 दिन तक चल रही है तो अब रीवा वालो को नागपुर जाने के लिए सातों दिन ट्रेन मिल जाएगी। जिससे कोई भी बीमार परेशान न हो। इस ट्रेन में आम लोग भी सफर कर पाएंगे। लेकिन, इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य मरीजों को सुविधा से भरपूर यात्रा देना रहेगा।

रेल मंत्रालय के मुताबिक यह ट्रेन रीवा और उसके आसपास के सभी आसपास जिलों के कई लोग नागपुर उपचार कराने जाते हैं। वहीं, ट्रेन में सीट न मिलने के कारण उन्हें बस या फिर अपने वाहनों से जाना पड़ता है। जिसमें उनका समय और खर्च दोनो ही ज्यादा लगता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए रेल मंत्रालय ने यह ट्रेन चलने के बारे फैसला किया है। मंत्रालय ने बताया की इस ट्रेन को पीएम मोदी 24 अप्रैल को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

वहीं, आपको बता दें कि यह ट्रेन रीवा, सतना और कटनी के साथ साथ जबलपुर होते हुए नागपुर जाएगी। इस ट्रेन का शेड्यूल जल्दी ही जारी हो जाएगा। जिससे जरूरनमंद इसकी यात्रा के लिए रिजर्वेशन करा पाएं।