एमसी स्टैन (MC Stan) बने बिग बॉस 16 के विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

Deepak Meena
Published on:
Bigg Boss 16 Winner

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का समापन हो चुका है पिछले कई महीनों से लगातार लोगों को इंटरटेन करते हुए आ रहा था। बिग बॉस का रविवार फाइनल राउंड रहा। लंबे समय से बिग बॉस के चाहने वालों को विजेता का नाम जानने की उत्सुकता थी, जो कि देर रात पूरी हो गई है। बता दें कि पिछले कई समय से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हुए आ रहे हैं, यह शो लंबे समय से चल रहा है।

देर रात हुए धमाकेदार फाइनल राउंड में एमसी स्टैन बिग बॉस 16 की ट्राफी अपने नाम की, हालांकि शुरुआत से ही एमसी स्टैन (MC Stan) इस लिस्ट में थे ही नहीं। लेकिन जैसे ही सलमान खान ने उनके नाम की घोषणा की बिग बॉस चाहने वालों को विश्वास नहीं हुआ, हालांकि अब उन्होंने ट्रॉफी जीत ली है और हर तरफ एमसी स्टैन के नाम के चर्चे हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे को हराकर के नाम की है। बता दें कि विनर को बिग बॉस के तरफ से चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक गाड़ी और 31 लाख 80 हजार रुपए भी मिले हैं। बात की जाए एमसी स्टैन की तो वह पुणे के रहने वाले हैं और बस्ती इलाके से आते हैं किसी ने भी नहीं सोचा था कि बस्ती से निकलकर इतनी बड़ी ट्रॉफी वह जीत जाएंगे।

बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में एमसी स्टैन अपनी स्टाइल अपने आउटफिट के लिए हमेशा चर्चाओं का विषय रहे हैं, उनके ड्रेसअप और उनके गले की चेन की जमकर चर्चाएं होती रही है। एमसी स्टैन ने अपनी 1.5 करोड़ की चेन और 80 हजार रुपए केजी 2 को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है सलमान खान खुद उनके चेन और जूतों की तारीफ कर चुके हैं।

एमसी स्टैन की पर्सनल बात की जाए तो उन्होंने बतौर रैपर बड़ी पहचान बनाई है। आज उनके पास 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मौजूद है। बिग बॉस के ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ने वाली है वह आने वाले समय में उन्हें और भी कई बड़े-बड़े ऑफर मिलने वाले हैं उन्होंने फेमस रियलिटी शो को अपने नाम कर लिया है जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हर तरफ एमसी स्टैन छाए हुए हैं।

Also Read – बेटी की उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान खान, रिलीज हुआ रोमांटिक गाना ‘नइयो लगदा’