गांधीनगर। विश्व के प्रथम वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद में जी-20 अंतर्गत दो दिवसीय यू-20 मेयरल समिट शुक्रवार को शुरू हुई जिसमें देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी समिट में हिस्सा लेने पहुँचे है ।जहाँ वे क्लाईमेट फ़ाइनेंस को लेकर अपने विचार विश्व पटल पर रखेंगे। आज से शुरू हुए कार्यक्रम की गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल तथा आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने उद्घाटन कर विधिवत शुरुआत की ।बैठक का आयोजन गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में किया जा रहा है।
दो दिन के इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के 57 और भारत के 35 शहरों के प्रतिनिधि तथा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें 45 महापौर और उप महापौर भी शामिल हैं ख़ास बात यह है इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सम्मेलन में सम्मिलित होने गांधीनगर पहुँचे है जहाँ विभिन्न सत्र के मध्यम से अलग अलग प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित विषयों पर संबोधन किया महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाक़ात की भारत के सबसे स्वच्छ शहर के नाम से सम्बोधित करते हुए गुजरात के सीएम ने इंदौर की तारीफ़ करते हुए नवाचारों की सराहना की साथ ही विभिन्न प्रतिनिधियों से सारगर्भित मुलाक़ात की महापौर द्वारा किए जा रहे नवाचारों को उन्होंने बताया ,साथ ही इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ग्रीन बॉण्ड को लेकर भी जानकारी साझा की।
जिसके बाद फ़्रांस,दुबई सहित अन्य देशों से आए से आए प्रतिनिधियों ने इंदौर आने की इच्छा महापौर से ज़ाहिर की ,जिस उन्होंने प्रतिनिधियों को इंदौर आमंत्रित भी किया संभवतः इस सम्मेलन के बाद कई देशों के प्रतिनिधि इंदौर की स्वच्छता के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ विभिन्न नवाचारों को देखने आएँगे ।