महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा के समस्त पार्षदों ने अपने एक माह का वेतन गणेश उत्सव समितियों को किया दान

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर की परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष शहर के वैभव को बरकरार रखने के लिये शहर के कपडा मिलो द्वारा अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिये झांकियों का निर्माण किया जाता है, इस वर्ष भी निगम द्वारा कल्याण मिल सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, मालवा मिल गणेश उत्सव समिति, स्वदेशी मिल गणेश उत्सव समिति, हुकुमचंद मिल गणेश उत्सव समिति, राजकुमार मिल गणेश उत्सव समिति को झांकियो के निर्माण के लिये सहायता राशि प्रदान की गई थी।

सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि शहर की परम्परा को बनाये रखने में सहयोगी शहर की कपडो मिलो को निगम द्वारा प्रदान सहायता राशि के साथ ही महापौर द्वारा स्वंय तथा भाजपा के समस्त पार्षदगणो के एक माह का वेतन भी शहर की 5 कपडा मिलो को सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की गई थी।

Also Read: Bihar : दुःखद ! कर्ज से परेशान होकर परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही साहूकारों की तालाश

इसी क्रम में आज महापौर भार्गव द्वारा स्वंय के तथा समस्त भाजपा पार्षदो के एक माह का वेतन का महापौर सभाकक्ष में शहर के 5 कपडा मिल जिनमें कल्याण मिल सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, मालवा मिल गणेश उत्सव समिति, स्वदेशी मिल गणेश उत्सव समिति, हुकुमचंद मिल गणेश उत्सव समिति, राजकुमार मिल गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधियों को को राशि रूपये 57910-57910 के 5 चेको का वितरण किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया, राजस्व प्रभारी श्री निरंजन सिंह गुडडु, पार्षदगण व समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।