इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के जागरूक नागरिको के साथ मिलकर स्वच्छ श्री गणेश महोत्सव बनाने के संबंध में नागरिको से अपील की गई, इसके साथ ही स्वच्छ गणेश महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता के 8 संकल्प के साथ हर घर 8 दीप प्रज्वलन करने के संबंध में अपील करते हुए, नागरिको को निम्नलिखित 8 संकल्प जो कि
1. मैं गणेश प्रतिमा की स्थापना, पूजा, और विसर्जन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा/करूंगी। इसके स्थान पर पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करूंगा/करूंगी।
2. मैं सभी पूजा पंडालों और मंदिरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए डस्टबिन्स का प्रयोग करूंगा/करूंगी।
3. मैं पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाऊंगा/फैलाऊंगी और पूजा के बाद कचरे का उचित निपटान करूंगा/करूंगी।
4. मैं भगवान गणेश की पूजा के लिए जब मंदिरों में जाऊंगा/जाऊंगी, तो वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखूंगा/ रखूंगी और कचरा केवल कूड़ेदान में डालूंगा/डालूंगी।
5. मैं गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा का ही उपयोग करूंगा/करूंगी और गणेश उत्सव की सजावट में केवल पर्यावरण-अनुकूल और प्राकृतिक सामग्रियों का ही प्रयोग करूंगा/करूंगी।
6. मैं गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही करूंगा/करूंगी। नदियों और तालाबों में जल को प्रदूषित नहीं करूंगा/करूंगी।
7. मैं गणेश जी की शोभा यात्रा और विसर्जन के दौरान सड़कों पर गंदगी नहीं फैलाऊंगा/फैलाऊंगी और ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा/करूंगी।
8. मैं गणेश चतुर्थी पर घर में ष्स्वच्छता के 8 दिएष् जलाकर इंदौर को आठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प करता/करती हूं। मैं इन संकल्पों का पालन करूंगा/करूंगी और इंदौर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दूंगा/दूंगी।
महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर के जागरूक नागरिको से पर्यावरण हितेषी माटी के श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना करने तथा स्वच्छ गणेश महोत्सव में समुदाय के सभी वर्गो की भागीदारी व स्वच्छता की अपील, साथ ही श्री गणेश प्रतिमाओ को विधि विधान से विसर्जन, श्री गणेश पांडाल में इको फ्रेण्डली वस्तुओ से निर्माण, जीरो वेस्ट आधारित आयोजन, उपयोग किये गये फुलो से कम्पोस्ट करने की अपील की गई।