महावीर ट्रस्ट द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग सेमिनार में आज प्रसिद्ध शिक्षाविद जयंतीलाल जी भंडारी ने कहा कि कोरोना के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा एवं मार्केटिंग का बहुत अवसर खुले हैं इस अवसर का आज के विद्यार्थियों को अवश्य लाभ उठाना चाहिए । रेनेसां यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री स्वप्निल जी कोठारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ उनको अपने व्यवहार और पसंद की भूमिका को भी अपनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि महावीर ट्रस्ट द्वारा शिक्षा क्षेत्र में यह जो कार्य किया जा रहा है, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं और ऐसे पांच जरूरत मंद बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा देने को तैयार हूं ।
कार्यक्रम में महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने कार्यक्रम एवं महावीर ट्रस्ट की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पुष्पा प्रदीप कासलीवाल परम संरक्षक फेडरेशन, राजकुमार पाटोदी अध्यक्ष सामाजिक संसद, कमलेश कासलीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष फेडरेशन, बाहुबली पंड्या महामंत्री महावीर ट्रस्ट, दिनेश जोशी महासचिव फेडरेशन, आशीष चौधरी, विजय काला ट्रस्टी महावीर ट्रस्ट, राजेन्द्र जैन महावीर संपादक सन्मति वाणी, अतुल गोईल पुष्प ग्रुप अध्यक्ष, गिरीश रारा सचिव, रितेश जैन, प्रमित गांधी,नितेश जैन, अभिषेक अजमेरा, आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता विनायक ने किया एवं आभार ट्रस्ट के महामंत्री बाहुबली पंड्या ने माना ।