Mann Ki Baat Live:तूफान हो या कोरोना, देश मजबूती से लड़ रहा -पीएम मोदी

Share on:

कोरोना महामारी के चलते कमजोर पड़ती दूसरी लहर को देखते हुए आज पीएम मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका 77वां संबोधन है। वहीं ये इस साल की चौथी मन की बात संस्करण है। इस मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना संकट की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स का जिक्र भी किया है। बता दे, अभी अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने फिर 2 बड़े cyclone ‘ताऊ-ते’ और पूर्वी coast पर cyclone यास। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही चक्रवात टाउते और यास, छोटे-मोटे भूकंपों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे कई राज्‍य प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी। पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्यों में हिस्‍सा लेने वालों लोगों को धन्‍यवाद दिया और इन आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की।

पीएम मोदी ने कहा, ‘विपदा के इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में साइक्‍लोन से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है, इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुक़ाबला किया है, मैं आदरपूर्वक, हृदयपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूं. जिन लोगों ने आगे बढ़कर राहत और बचाव के कार्य में हिस्सा लिया, ऐसे सभी लोगों की जितनी सराहना करें, उतनी कम है. केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी, एक साथ मिलकर इस आपदा का सामना करने में जुटे हुए हैं।

आगे पीएम ने कहा है कि केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी एक साथ मिलकर इस आपदा के सामने करने में जुटे हैं। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑक्सिजन सप्लाई टैंकर चलाने वाले दिनेश उपाध्याय से बात की. यूपी के जौनपुर के रहने वाले उपाध्याय ने कहा, ‘हमको बहुत तसल्ली आती है हमारे जीवन में कि हमने कोई अच्छा काम ज़रूर किया है जो मुझे ऐसा सेवा करने का अवसर मिला है। चाहे खाना मिले-चाहे न मिले, कुछ भी दिक्कत हो लेकिन हम हॉस्पिटल पहुँचते हैं जब टैंकर लेके और देखते हैं कि हॉस्पिटल वाले हम लोगों को Vका इशारा करते हैं, उनके family लोग जिसके घरवाले admit होते हैं।

कोरोना संकट की इस घड़ी में एयरफोर्स ने भी ऑक्सीजन सप्लाई में बड़ी भूमिका निभाई। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पटनायक ने पीएम मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, ‘हमारी ट्रेनिंग और सपोर्ट सर्विसेज़ जो हैं, हमारी पूरी मदद कर रहे हैं और सबसे बड़ी चीज़ है सर, इसमें जो हमें जॉब सैटिस्फैक्श मिल रही है, वो बहुत ही उच्च स्तर पर है और इसी की वजह से हम लगातार ऑपरेशन कर पा रहे हैं। इस संकट के समय में हमारे देशवासियों को मदद कर सकते हैं यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का काम है सर और यह जो भी हमें मिशन मिले हैं हम बख़ूबी से उसको निभा रहे हैं।