मंदसौर। देश में दुष्कर्म की वारदातें लगातार रफ़्तार पकड़ रही है। कई वारदात दुनिया के सामने आती है तो कई दब कर रह जाती है। जिसके चलते अब मंदसौर से एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां 7 साल की मासूम बालिका के साथ उसके स्कूल से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की फांसी की सजा दी गई है।
ALSO READ: भानुशाली स्टूडियोज़ का लाइफ ड्रामा ‘सब मोह माया है’
माननीय उच्च न्यायालय खंड़पीठ इंदौर ने आरोपी को बरकरार रखी है। न्यायमूर्ति विवेक रूसिया एवं न्यायमूर्ति शैलेन्द्र शुक्ला ने अपने फैसले में लिखा कि यह वीभत्स घटना है व नाबालिग बच्चो के साथ बढ़ते अपराधों को देखते हुए फाँसी बरकार रखना आवश्यक है। साथ ही शासन की और से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने व आरोपियों की और से वरिष्ठ अधिवक्ता जेड ए खान व न्यायमित्र अमित दुबे ने पक्ष रखा।