“मामा” ने अनोखे अंदाज में मनाया Women’s Day, 100 महिला पुलिसकर्मियों को गिफ्ट की गाड़ियां

Akanksha
Published on:

भोपाल। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। हर इंसान अलग-अलग तरह से मनाया है वहीं अब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) को अपने ही अंदाज में मनाया। आपको बता दें कि, इस अवसर पर राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में सामाजिक संस्था नारी शक्ति की सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।

ALSO READ: Women’s Day : लोक संस्कृति मंच द्वारा ऐसा पहला सम्मान जिसमें ग्रामीण स्टार्टअप व महिलाएं शामिल

इस दौरान प्रीति वत्स, भगवती शमशेरिया, रुबी गुप्ता के साथ करंज और मौलश्री (Karanj and Moulshree) का पौधा रोपा। वृक्षारोपण के बाद राजधानी भोपाल में आयोजित महिला हेल्प डेस्क कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने शामिल होकर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Wome’s Day) की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम ने भोपाल से ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की पुलिसकर्मियों के 100 वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया। बता दें कि, प्रदेश में 700 ऐसे थाने हैं, जहां मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क बनाई है।

ALSO READ: International Wome’s Day : इंदौर एयरपोर्ट पर शिवराज द्वारा ‘महिला शक्ति’ सम्मानित

इस डेस्क में 100 महिला पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने वाहन गिफ्ट किए हैं। वहीं बताया गया कि, अगले चरण में 600 वाहन और उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने असली हीरो पर आधारित तीन फिल्मों का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमने पुलिस फोर्स में महिलाओं की 30 प्रतिशत भर्तियां करने का फैसला किया था। आज हमारी बेटियां सक्षमता के साथ इस कार्य को गंभीरता और वीरता से निभा रही हैं।