पंजाब सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, ढेर किए पांच घुसपैठी आतंकी

Mohit
Published on:
seeing chinese helicopter on LAC

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के बाद अब पंजाब से घुसपैठ की खबर सामने आ रही है। हालांकि पंजाब में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तानी सीमा से पांच आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें बीएसएफ जवानों ने मार मार गिराया। शुरुआती जांच के दौरान इन सभी आतंकियों के पास से असॉल्ट राइफल बरामद हुई हैं।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवानों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तरन तारन के खेमकरन में कुछ संदिग्ध लोग सीमा पार करते दिखाई दिए। उन्हें देखते ही बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उन्हें वहीं रुक जाने की हिदायत दी।

जिसके बाद घुसपैठियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाब में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। जिसमें पांच घुसपैठिए मारे गए। पांचों आतंकियों की पहचान के लिए पुलिस जुटी है। माना जा रहा है कि यह घुसपैठिएं किसी बड़े आतंकी समुह से ताल्लुक रखते थे।