शिमला के जुब्बल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 4 की मौत अन्य घायल

Share on:

21 जून को शिमला जिले में हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस के चालक और परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई।

‘यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब…’

यह दुर्घटना जुब्बल के केंची क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में कुड्डू-दिलटारी जा रही बस पहाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिर गई। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के अनुसार, “यह दुर्घटना सुबह 6:45 बजे हुई जब बस सड़क पर पलट गई। बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कुल 5 यात्री सवार थे। तीन घायलों को रोहड़ू के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान करम दास (चालक), राकेश कुमार (कंडक्टर), बिरमा देवी और नेपाल निवासी धन शाह के रूप में हुई है।

‘CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की संवेदना’

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “आज सुबह शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में कुड्डू से गिलटारी जा रही एचआरटीसी डिपो की बस में चालक और कंडक्टर समेत चार लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”


उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन को मृतकों और घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में घायल हुए तीन लोगों के इलाज के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने को भी कहा गया है।”