महाराष्ट्र: वैक्सीन के लिए उर्मिला मातोंडकर ने किया केंद्र सरकार से आग्रह

Rishabh
Published on:

महाराष्ट्र: देश में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, और इस बार की नई लहर में सबसे ज्यादा बड़े राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में राज्य सरकार कई एहम और कड़े फैसले ले रही है ताकि कैसे भी करके इस महामारी को रोका जा सके। बात अगर महाराष्ट्र की करे तो यहां आये दिन संक्रमितों की संख्या अपना रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है, ऐसे में वैक्सीन की भी कमी आ रही है जिसके लिए अभिनेत्री सह शिवसेना राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को केंद्र सरकार से वैक्सीन के लिए मांग की है।

महाराष्ट्र में वैक्सीन के टीकों की मांग करते हुए सह शिवसेना राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने केंद्र सरकार राज्य में और टीके भेजने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि “राज्य में आपूर्ति की कमी है। # कोरोना के साथ # महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अभी तक हमें कम से कम #vaccine की आपूर्ति प्राप्त हुई है, इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि राजनीति खेलने के लिए बहुत समय मिलेगा, अब इसके ऊपर उठने का समय है। इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध करें कि कृपया हमारे लिए राज्य में वैक्सीन आपूर्ति करें।”

उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर कही ये बात-
राज्य में बढ़ते संक्रमण और वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर सह शिवसेना राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि- ‘# महाराष्ट्र में विपक्ष को एक गंभीर मुद्दे पर चिंताजनक मौन रखते हुए देखना निराशाजनक है।” वही बात अगर कोरोना केसेस की हो तो महाराष्ट्र में आये दिन 50000 से अधिक आकड़े मरीजों के सामने आ रहे है।