वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भारत में मार्च से ही सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद कई जगह पर सिनेमा खोल दिए जा चुके हैं। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दिनों अनलॉक के अंतर्गत इन स्थानों को खोला गया था। लेकिन महाराष्ट्र में नहीं खोला गया था जो कि खोले जा रहे हैं। जी हां महाराष्ट्र में गुरुवार यानी की आज से सिनेमाघर, थिएटर, स्वीमिंग पूल और योग संस्थान को खोला जा रहा है। ये करीब 7 महीने बाद खुलने जा रहे हैं लेकिन अभी भी सभी स्थान कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खोलने की अनुमति है।
ये है गाइडलाइंस –
आपको बता दे, महाराष्ट्र में प्रतिबंधित क्षेत्रों से बाहर स्थित सिनेमाघर, नाटकघर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल और योग संस्थान 5 नवंबर से खोले जा रहे है। इनमें 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति होगी। इन सभी जगह के अंदर किसी भी तरह के खाने के सामान की व्यवस्था नहीं की जा सकेगी। दरअसल, पिछले महीने राज्य में होटल और बार को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई थी। नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले स्वीमिंग पूल और कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्वीमिंग पुलों को 5 नवंबर से खोला जा रहे है। साथ ही योग संस्थान, बैडमिंटन हॉल, टेनिस, स्क्वैश कोर्ट, इंडोर शूटिंग रेंज को भी गुरुवार से खोला जा रहे है।
कहा गया है कि इन प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। राज्य में अन्य लॉकडाउन पाबंदियों को पहले ही 30 नवंबर तक बढ़ाया जा चुका है। आपको बता दे, ये सभी स्थान कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खोलने की इजाजत है। कंटेनमेंट जोन के अंदर पाबंदियां जारी रहेंगी। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया था कि राज्य में कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना नहीं है। अगर ऐसे हालात बनते हैं, तो महाराष्ट्र इससे निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने पूजा स्थलों को लेकर कहा कि पूजा की जगहों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सही समय आने पर लेंगे।