लंबे समय से चला आ रहा मनसुख हिरन की मौत का मामला अब एक नया मोड़ लेकर आया है, बता दें कि कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में एनआईए ने आरोपी सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से इसमें कई मोड़ आए और आज मंगलवार के दिन इस मामले में आरोपी सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एंटीलिया केस के मास्टरमाइंड सचिन वाज़े की बर्खास्तगी को लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। बता दें कि एंटीलिया केस के बाद वाज़े को पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने से पहले ही निलंबित कर दिया गया था।
एंटीलिया केस में हुए थे गिरफ्तार-
बता दे कि, 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। जो बुधवार रात एक बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी कई गई थी। ये दोनों गाड़िया जो वहां देखी गई थी इसमें से एक इनोवा भी थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूव को यहीं पार्क कर चला गया था। घर के बाहर संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। इस मामले के तहत ही सचिन वाजे को पुलिस ने गिरफ्तार में किया था।