महाराष्ट्र: कोरोना ने पकड़ी तेज़ रफ़्तार, क्या हैं BMC की नई गाइडलाइन्स

Rishabh
Published on:

मुंबई: कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही था जिसमे शुरुआत से ही कोरोना मरीजों का आकड़ा अत्यधिक था लेकिन अनलॉक के बाद धीरे धीरे कोरोना के मामलो में कमी आई थी जिसके बाद से राज्य के सभी सुविधाओं को शरू किया जा रहा था, लेकिन इस साल के फरवरी माह के शुरुआत से अचानक से एक बार कोरोना ने अपने पैर महाराष्ट्र में पसारना शुरू कर दिए है, और अचानक इजाफा हुए कोरोना मरीजों की संख्या ने महाराष्ट्र सरकार को भी चिंता में डाल दिया है।

अचानक से महाराष्ट्र राज्य में एक बार फिर से कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है पिछले कई दिनों में राज्‍य के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के बड़ी संख्‍या में नए केस सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा महानगर मुंबई और नागपुर में स्थिति फिर खराब हो रही है, इस बार कोरोना वायरस की चपेट में महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री आ गए है, जिनमे कुछ तो दोबारा कोरोना वायरस की चपेट में आए है। इस तरह बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर महाराष्ट्र सरकार में बृहन्मुंबई नगर निगम ने नई गाइडलाइन जारी की है।

BMC की नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब से अगर किसी भवन में 5 या उससे अधिक कोरोना के मरीज पाए जाएंगे तो उस भवन को सील कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं अब शादियों के सीजन शुरू हो चूका है जिसके लिए BMC द्वारा वेडिंग हॉल के साथ क्लब और रेस्तरां कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

सबसे जरुरी बात अभी हालहीं में विदेशो में कोरोना के नए स्ट्रेन की भी पुष्टि हुई है जिसके चलते महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए स्‍ट्रेन को देखते हुए ब्राजील से लौटने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्‍वारंटाइन रहना होगा, और उन क्षेत्रों में कोविड-19 टेस्‍ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जहां सकारात्‍मक मामले ज्‍यादा सामने आ रहे हैं।

अमरावती में कोरोना का बम-
महाराष्ट्र के अमरावती में कोरोना के मरीजों में अचानक इतनी ज्यादा वृद्धि को देखते हुए, वहां के जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है इस वीकेंड लॉकडाउन के तहत अब शनिवार को रात आठ बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक के लिए रहेगा और इस दौरान बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे केवल आवश्यक वस्तुओ को छूट रहेगी। हालांकि, आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी. जिलाधिकारी शैलेश नवल ने कहा कि सप्ताह के बाकी दिन होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रतिष्ठान रात में आठ बजे तक खुले रहेंगे. पहले ये रात 10 बजे तक खुले रहते थे।