अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में स्थित तारवाले बाला जी मंदिर में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार के बाहर एक किनारे पर बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर विनम्र अपील लिखी हुई है, जिसमें लिखा गया है, कृपया मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही प्रवेश करें। हाफ पेंट, कैपरी, लोवर पर प्रतिबंध है। माता बहने सिर ढक कर ही मंदिर में प्रवेश करें। सबसे नीचे निवेदक सर्व समाज अशोकनगर लिखा गया है।
सैंकड़ों की संख्या में पहुंचते भक्त
बता दें कि शहर के बीचो बीच स्थित तार वाले बालाजी मंदिर पर सबसे अधिक भीड़भाड़ रहती है। मंगलवार और शनिवार के दिन लोगों की संख्या सबसे अधिक रहती है। दिनभर इस मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में कई बार देखा जाता था कि कई बच्चियां और महिलाएं ऐसे कपड़े पहन कर आ जाती थी जो मर्यादित नहीं थी।
26 मई को लिया गया था ये फैसला
इसी के मद्देनजर 26 मई को श्री कृष्ण संस्थान सनातन धर्म से जुड़े सभी समाजों के अध्यक्षों की बैठक हुई थी। इस बैठक में समाज के उत्थान के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसी दौरान तार वाले बालाजी मंदिर में भी मर्यादित कपड़े पहनने को लेकर प्रश्न उठा। इस पर सभी ने सहमति बनाई थी कि, वहां पर मर्यादित कपड़े पहन कर आने के लिए एक बोर्ड लगाया जाए जिसके बाद 2 दिन पहले ही यह वोट मंदिर के बाहर लगा दिया गया है।
Also Read – जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को किया ढेर
जानकारी देते हुए रवि शर्मा ने बताया कि उस बैठक में सभी समाज के लोग थे और सभी की सहमति से तय किया गया था। इसका असर भी देखा गया है वहां पर अब लोग इस तरह के कपड़े पहनकर नहीं जा रहे कि वह मर्यादा में ना हो।