MP News: जून से Unlock होगा मध्यप्रदेश, उज्जैन से होगी शुरुआत – CM शिवराज

Share on:

मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाया है, लेकिन अब संक्रमण की रफ़्तार प्रदेश में धीमी हो गई है साथ ही कई जिलों में पहले के मुकाबले अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है, ऐसे में आज प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की कोरोना समीक्षा बैठक के लिए बृहस्पति भवन पहुंचे जहां उन्होंने जिले की कोरोना स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। साथ ही आज की इस बैठक में CM ने लॉकडाउन खोलने के संकेत दिए है।

CM शिवराज ने आज की इस बैठक में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने की बात कही है, साथ ही यह भी कहा की इसकी शुरुआत उज्जैन से ही हो सकती है। उज्जैन में आज बुधवार को हुई इस क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में CM शिवराज ने ये भी कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा, इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा, ये फैसला सिर्फ उज्जैन संभाग के लिए ही है।

शादी समारोह के लिए कही ये बात-
आज की इस बैठक में CM शिवराज ने जनता से यह भी कहा कि – ‘कोरोना खुद नहीं फैलता बल्कि हमारा व्यवहार इसे फैलाता है, यदि हम शादी, भीड़ वाले आयोजन और बड़े समारोह में गए तो कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता है, इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि मई में शादी नहीं करें क्योंकि फिलहाल कोरोना अपने चरम पर है, जून में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर शादी आदि आयोजन छोटे स्तर पर किए जा सकते हैं।