छतरपुर की बक्स्वाहा तहसील के कछार गांव से एक अजीब मामला सामने आया. दरअसल बुधवार देर रात वो हुआ जिस पर यकीन करना मुश्किल है. इस घटना ने लोगों को डरा दिया. दरअसल, यहां हैंडपंप से आग और पानी एक साथ निकल रहे थे. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की. अधिकारीयों ने बताया जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना यहां कभी नहीं हुई. गांव में वैसे ही पीने के पानी की कमी है, स्थानीय लोग बताते हैं कि स्कूल के पास लगे इस हैंडपंप से पूरे गांव की प्यास बुझाती है. गांव में मात्र दो हैंडपंप हैं. जिनमें से 1 से अब पानी के साथ आग निकल रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया.
Also Read: यूपी में भाजपा की कमान संभालेंगे ये मंत्री, महासचिव ने चिट्ठी से किया नाम का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, हैंडपंप से आग-पानी निकलने की घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव की है. कुछ लोग टहलने सड़क पर निकले तो देखा कि एक हैंडपंप से पहले आग और फिर पानी निकल रहा है. ये नजारा देख उनके होश उड़ गए. ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई. लोग हैंडपंप के आसपास जाने से भी डरने लगे. इतना ही नहीं, लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दीं. किसी ने कहा ये चमत्कार है तो किसी ने कहा ये घटना रसायनों की वजह से हो रही है. लोगों ने बताया कि इससे पहले कभी इस गांव में ये घटना नहीं घटी. इस घटना से सभी हैरान हैं.