मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अभी जिलों सहित प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है । भारतीय रेलवे विभाग ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले मोहनपुरा कैचमेंट एरिया में अत्यधिक वर्षा होने के कारण ब्यावरा पचोर रेल लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेन्स को निरस्त किया गया। इससे पहले क्षेत्र के मोहनपुरा और कुंडालिया बांध के गेट नदियों के जलस्तर में बेतहाशा बढ़ौतरी के कारण खोलने पड़ गए थे।
पिछले हफ्ते से जारी है भारी बारिश
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही भारी बारिश से सामान्य जन जीवन अस्तव्यस्त हुआ है। पिछले 1 हफ्ते से राजगढ़ जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले कि नेवज,पार्वती, कालीसिंध, अजनार, दूधी, सूकल, गाडगंगा, उगल सहित सभी नदियां भारी उफान पर चल रहीं हैं। नदियों का जलस्तर बेतहाशा बढ़ने की वजह से मोहनपुरा और कुंडालिया बांध के 13 गेट खोलने की नौबत आ गई थी जिनमें मोहनपुरा के 08, कुंडालिया के 5 गेट खोले गए।