भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच नेताओं की बयानबाजियां भी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां मतदाता सुबह से कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़े नेता बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इसी बीच एक बड़ा बयान दिया है और उन्होंने EVM पर सवाल खड़े किए हैं.
एमपी के पूर्व CM ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि, ”तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है.”
एक अन्य ट्वीट भी वायरल…
दिग्विजय सिंह ने इस ट्वीट के साथ ही एक अन्य ट्वीट से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ महिला मतदाताओं को मतदान के दौरान आने वाली परेशानियों से जनता को आगाह कराते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ”सुमावली उपचुनाव 2020: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों का महिलाओं से अभद्र व्यवहार, वोट देने से रोका. जैसा हमने आगाह किया था सुमावली क्षेत्र में ग़रीबों को वोट नहीं डालने देंगे वही हुआ। इन क्षेत्रों में पुन: मतदान कराना चाहिए.”
10 नवंबर को परिणाम, अब तक 44 फीसदी से अधिक मतदान…
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों की माने तो प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 44.41% मतदान दर्ज किया गया है. बता दें कि 10 नवंबर को चुनाव आयोग इन सभी 28 सीटों के चुनावी परिणाम जारी करेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस दौरान मतदान किया है.