Madhya Pradesh: माँ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचा 3 साल का बच्चा, वजह जान कर आ जाएगी हंसी

Share on:

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक तीन साल का बच्चा उसकी मम्मी की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने उसने मां की शिकायतो की लिस्ट सामने रख दी। उसका कहना था कि मेरी मम्मी ने मुझे मारा है और वो मेरी चॉकलेट भी चुरा लेती हैं। उनको जेल में डाल दो।

महिला पुलिस अधिकारी ने भी बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर उसकी शिकायत लिख ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी का है। चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। उसके माता-पिता उसे कुछ भी गलत होने पर पुलिस को पकड़वा देने की बात कहते थे।

दरअसल मामला रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मां की शिकायत करने की बात कहने लगा। रविवार सुबह मां ने तीन साल के बेटे को तैयार कर रही थी। काजल नहीं लगवाने पर मां ने उसे डांट दिया तो बच्चा पिता के साथ पुलिस के पास चलने की जिद करने लगा। पिता उसे ले भी गए।

Also Read: Deepika Padukone : दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं Deepika Padukone, इस तरह मापा गया है ब्यूटी का स्केल

उस छोटे से बच्चे ने थाने में बताया कि मम्मी ने मुझे मारा है। वो मेरी चॉकलेट छीन लेती हैं। उन्हें जेल में डाल दो। एसआई प्रियंका नायक ने बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर शिकायत नोट कर ली। और बच्चे से हस्ताक्षर भी कराए। उसने भी पेन थाम कर कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं। एसआई प्रियंका ने मम्मी को जेल भेजने की बात कह कर उसे घर भिजवाया।