नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के इस नई लहर ने सबके होश उड़ा दिए है, ऐसे में बात अगर पिछले 24 घंटे के कोरोना आकड़ो की बात करे तो देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों का यह आकड़ा फिर से रिकॉर्ड तोड़ है, लेकिन इस बीच एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल यह वायरस पहले सिर्फ इंसानो पर हमला कर रहा था लेकिन अब ये कोरोना वायरस जानवरो को भी अपनी चपेट में लेता जा रहा है।
बता दें कि कोरोना ने धीरे धीरे जानवरों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है, ऐसे में एक बुरी खबर यह है कि इस कोरोना वायरस की वजह से एक शेर की मौत भी हो गई है, और इस बात की पुष्टि खुद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने की है।
कोरोना के जानवरों में फैलने की बात वाकई सबको चौंका रही है, ऐसे इतने शक्तिशाली जानवर शेर की इस कोरोना वायरस से मौत होने के बाद केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है, इतना ही नहीं उन्होंने राज्यों के सभी राष्ट्रीय उद्यान सेंचुरी, संरक्षित वन क्षेत्र तुरंत प्रभाव से बंद करने की।
शेर की कोरोना से मौत के बाद केंद्रीय वन मंत्रालय के डीआईजी राकेश जगेनिया ने सभी राज्यों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।