एक मैसेज से ऐसे करे अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक (Aadhar Pancard link), फॉलो करें ये स्टेप

pallavi_sharma
Updated on:
PAN Card and Aadhar Card

Aadhar-Pan card link: आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो चुका है। इससे बहुत सारे सरकारी काम में सुविधा होती है। आधार कार्ड हमारी आईडेंटिटी के तौर पर काम करता है. ये डिजिटल या ऑफलाइन हमारी आईडेंटिटी को अलग-अलग जगह दर्शाता है. आधार कार्ड आज एक बेस डॉक्यूमेंट बन गया है जो हमारी जिंदगी से जुड़ी हर चीज के साथ अटैच है. स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना हो या कोई बड़ा लेनदेन हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत बतौर आईडेंटिटी हमें पड़ती है. साथ ही आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी होता है।

लिंक करने की आखरी तारीख

पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139AA के अनुसार अगर आपका पैन आपके आधार से जुड़ा नहीं है, तो यह 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा।

CBDT ने दी जानकारी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए यह अनिवार्य है, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। 1 अप्रैल 2023 से, अनलिंक किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा। जल्द ही आखिरी तारीख नजदीक आ रही है।

Also Read: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठे कर्मचारी

ऐसे करें लिंक

पैन को आधार से 2 तरीकों से लिंक किया जा सकता है। इसमें से पहला तरीका है ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in के माध्यम से PAN को लिंक करना । वहीं दूसरा SMS सुविधा का उपयोग करना। आइये इसके बारे में जानते हैं।

SMS के जरिए लिकं करे आधार से पैन

सबसे पहले UIDPAN फॉर्मेट में एक संदेश टाइप करें। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 या 567678 पर संदेश भेजें। मान लिजिए की अगर आपका आधार नंबर XXXXXXXX1487 है और पैन ABCDE1234X है, तो UIDPAN XXXXXXXX1487 ABCDE1234X टाइप करें और इसे 56161 या 567678 पर भेज दें। इसके बाद आपको अपने आधार को पैन से लिंक करने के बारे में एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।

ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम कैसे करें लिंक

सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं – https://incometaxindiaefiling.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्टर करें। इसके लिए आपका पैन नंबर आपकी ‘यूजर आईडी’ होगा। इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें। अब एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी, जो आपको अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए कहेगी। अगर विंडो दिखाई नहीं देती है, तो मेनू बार पर ‘प्रोफाइल सेटिंग्स’ पर जाएं और ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर पैन विवरण को अपने आधार पर विवरण से वेरिफाई करें। अगर विवरण मेल खाते हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और “Link Now” बटन पर क्लिक करें। अब एक पॉप-अप मैसेद आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है बता दें कि आप अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर भी जा सकते हैं।

Also Read: Anushka Sen ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर, कैमरे के सामने दिखाई एक से एक अदाएं