अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि प्रधममंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित किये जा रहे आवासों की गुणवत्ता को और सुधारने एवं आवासों के निर्माण कार्य मे तीव्रता लाने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा आरम्भ किये गए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज – इंडिया (GHTC-I) के तहत इंदौर शहरों मे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन तीव्रता से चल रहा है।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने से इसकी समीक्षा हेतु भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय समय पर स्थल निरिक्षण किया जाता रहा है। भ्रमण के दौरान नगर निगम, इंदौर की ओर से अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम मे सुनील पारीक, रीजनल कोऑर्डिनेटर (प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी) एवं जे. के. प्रसाद, लीड इंजीनियर, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट, अवसान एवं शहरीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम मे इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरिक्षण किया गया तथा कार्य की प्रगति के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक ली गई ।
बैठक मे LHP, इंदौर की निर्माण एजेंसी मेसर्स के. पी. आर. प्रोजेक्टकोन लि. को उक्त कार्य माह दिसम्बर 20 के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा कार्य समय पर पूर्ण किये जाने के दृष्टिगत निर्माण से सम्बंधित समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु Gantt चार्ट तैयार कर मंत्रालय मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के AHP घातक अंतर्गत निर्मित गुलमर्ग परिसर एवं पलाश परिसर पर निर्मित आवासीय इकाइयों का भी निरिक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्रशन्नता व्यक्त की ।