आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश पर की कार्रवाई, आवासीय अनुमति पर भवन निर्माण करने पर अस्पताल को किया सील

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत भवन स्वामी कुलभूषण कांनसे 206 बी स्कीम नंबर 134 द्वारा निगम की आवासीय भवन अनुज्ञा के विपरीत अस्पताल का निर्माण करने के साथ ही भवन स्वामी द्वारा बिना कार्य पुर्णतः एवं अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही थी।

Must Read- इंदौर के विशेष हॉस्पिटल में शुरू हुआ पीडिएट्रिक रिहेबिलिटेशन सेंटर, कलेक्टर मनीष सिंह ने किया शुभारंभ

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में भवन अधिकारी गजल खन्ना के निर्देशन में स्कीम 134 में आवासीय अनुमति प्राप्त कर, अवैध रूप से अस्पताल बनाने पर आज उक्त भवन को सील करने की कार्रवाई की गई! विदित हो कि भवन स्वामी को आवासीय भवन निर्माण की अनुमति दी गई थी भवन स्वामी द्वारा आवासीय अनुमति के विपरीत भवन का व्यवसायिक उपयोग करने का कार्य किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरे एवं अन्य उपस्थित थे।