ज्ञानवापी मामला : ज्ञानवापी में चल रहा भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) द्वारा सर्वे शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हो जाने के बाद करीब दिन के 1 बजे तक जारी रहा। जिसके बाद 2 घंटे के लिए (ASI) के सर्वे को रोका गया। तक़रीबन 2 घंटे के बाद सर्वे को 3 बजे से दोबारा शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ASI सर्वे में टीम के साथ तहखाने में हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों के एक-एक वकील मौजूद रहे।
भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) सर्वे में शुरुआती 4 घंटे चार टीमों ने ज्ञानवापी हॉल, तहखाना, पश्चिम दीवार, बाहरी दीवार और सेंट्रल के मैप तैयार किए। सर्वे की बात की जाए तो ज्ञानवापी में चल रहा ASI सर्वे गुरुवार से शुरू हो गया जो की शुक्रवार को भी जारी रहा।
इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही मुश्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सर्वे को जारी रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ASI की 61 मेंबर्स की टीम शाम 5 बजे तक सर्वे करेगी। जिसमे वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे होना है।
तहखाना अभी भी बंद!
ज्ञानवापी में चल रहे (ASI) सर्वे में मुस्लिम पक्ष भी मौजूद है। इस दौरान इंतजामिया कमेटी के वकील मुमताज ज्ञानवापी परिसर से बाहर आए। जिस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की “अंदर सर्वे चल रहा है। हम संतुष्ट हैं। मस्जिद का ताला खोला गया है। सर्वे के दौरान मशीनें अंदर मौजूद हैं। लेकिन उनका इस्तेमाल अभी तक नहीं किया गया है।