Indore News : सांसद शंकर लालवानी( Shankar Lalwani) के प्रयासों से इंदौर के स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में निशुल्क जगह मिल सकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने ये जानकारी दुबई से दी। सांसद शंकर लालवानी समेत सांसदों का एक दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में दुबई के दौरे पर है। जहां सांसद लालवानी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी निवेशकों से मुलाकात की और उनसे इंदौर के स्टार्टअप्स में निवेश का आमंत्रण दिया।
Must Read : ब्रिटेन बैन करेगा रूसी एयरलाइन, रूस को प्रभावित करेंगे ये प्रतिबंध
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर में निवेशकों की रुचि बढ़ी है और कई निवेशक इंदौर में सम्भावनाएं तलाश रहे हैं। मैंने उन्हें इंदौर आने का न्यौता दिया है। साथ ही, दुबई में कारोबार का सबसे बड़ा मेला लगा यानी दुबई एक्सपो लगा है। यहां इंदौर के स्टार्टअप्स निशुल्क अपना स्टॉल लगा सकते हैं। इससे उन्हें ग्लोबल बाजार मिलेगा।
Must Read : भारत पर पड़ सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, महंगी हो सकती है ये चीज़ें
सांसद लालवानी इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को डेवेलप करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं और हाल ही में पिछले दिनों स्टार्टअप से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करवा चुके हैं। अब दुबई दौरे पर भी सांसद लालवानी इंदौर में स्टार्टअप्स के लिए बेहतर वातावरण बनाने में जुटे हैं ताकि इंदौर को देश की स्टार्टअप कैपिटल बनाया जा सकें।
दुबई एक्सपो में भाग लेने के इच्छुक स्टार्टअप इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं –