लालू यादव ने पीएम मोदी पर किया बयानी हमला

rohit_kanude
Published on:

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्र सरकार पर आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला। उन्होंने भारत सरकार को तानाशाह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरे में लिया। यादव ने केंद्र कि खिचाई करते हुए पीएम मोदी को सत्ता से हटा देना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि, लोकसभा 2024 के आम चुनाव में तानाशाही सरकार को हटाना हैं।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी को सत्ता से हटाना है। लालू प्रसाद यादव बुधवार को दिल्ली से पटना लौटे और राज्य में नई सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर नई महागठबंधन सरकार बनाई है।

Also Read : प्रवर्तन निदेशालय : ED ने कसा बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर शिकंजा, दिल्ली और यूपी के कई ठिकानों पर छापा

नीतीश और लालू प्रसाद की मुलाकात

बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। तेजस्वी ने ट्वीट किया, “आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे” इस मौके पर तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं।

नीतीश के फैसले की लालू ने की थी सराहना

बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भी नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बात की थी और राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की थी। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को शपथ ली थी। इससे पहले, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया तो लालू यादव ने कुमार को एनडीए से अलग होने और राज्य में नई सरकार बनाने के फैसले के लिए सराहना की थी।