Indore News : संभागायुक्त से मिलकर ख़ुश हुई लाड़ली लक्ष्मियां, बोली-आइसक्रीम खा कर मन की इच्छा हुई पूरी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों के ग्रामीण अंचल से आई लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं ने आज इंदौर का एक्सपोजर विज़िट किया। अनेक बच्चियों ने पहली बार कोई एयरपोर्ट देखकर रोमांच का अनुभव किया। वहीं अनेक बालिकाएं उस समय जिज्ञासा से परिपूर्ण नज़र आयी, जब वे कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा से मिलीं। संभाग के सर्वोच्च प्रशासनिक मुखिया से मिलकर बच्चों ने शासकीय गतिविधियों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रसन्न वातावरण में हुई इस भेंट में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बच्चियों से जब खाने के बारे में पूछा तो कुछ बच्चियों ने आइसक्रीम खाने की इच्छा जतायी। बालिकाओं को उनकी रुचि के अनुसार वैनिला, पाइन एप्पल चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी फ़्लेवर की आइसक्रीम बुलाकर उन्हें खिलाया गया। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संध्या व्यास सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों से लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित बालिकाएं आज इंदौर भ्रमण करने आई थी। संभाग के सभी 8 जिलों की लाडली लक्ष्मी बेटियों को आज लाडली उत्सव के तहत संभाग मुख्यालय इंदौर पर एक्स्पोज़र विजिट के लिए बुलाया गया था। इंदौर एयरपोर्ट भ्रमण के पश्चात नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भारत सरकार, महिला ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, औद्योगिक क्षेत्र, राजवाड़ा और टी.आई. मॉल आदि का भ्रमण कराया गया।

बड़वानी जिले के अंजड़ से आई बालिका नीलू ने बताया कि आज उन्हें इंदौर भ्रमण कर बहुत ही खुशी हुई सबसे पहले उन्हें इंदौर एयरपोर्ट घुमाया गया जहां उन्हें एयरपोर्ट के बारे में समस्त जानकारी दी गई। कि वहां पर कैसे कार्य किया जाता है। ड्राइविंग स्कूल ले जाया गया जहां पर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई व ड्राइविंग स्कूल के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद उन्हें इंदौर मॉल घुमाया गया। जहां उन्होंने बड़ी बड़ी दुकानें देखी। उसके पश्चात वे कमिश्नर ऑफिस आई जहां कमिश्नर ने उन्हें बेहद प्रोत्साहित किया व उनसे चर्चा की।

जाहनवी ने कहा शिक्षा में मिली मदद
खरगोन जिले से आई जाहनवी पाटीदार ने बताया कि वह मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना से बेहद खुश है। इस योजना से उन्हें शिक्षा में बहुत ही मदद मिली है। जानहवी ने बताया कि उन्हें कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक अपने पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिससे उनकी पढ़ाई में बहुत मदद मिली जाहनवी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से आज वे बालिकाएं अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रही हैं, जिनके घरों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

जाहनवी पाटीदार ने इंदौर भ्रमण के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें आज इंदौर घूम कर बहुत ही खुशी हुई सबसे पहले उन्हें एयरपोर्ट ले जाया गया। जहां पर उन्हें एयरपोर्ट पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में बताया गया। जैसे कि कहां से डिपार्चर होता है कहां से अराइवल होता है। बैगज की सुविधा कहां पर उपलब्ध है। केबिन क्रू कैसे वर्क करती है, आदि। एयरपोर्ट में भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर सी.बी रविन्द्रन भी उपस्थित थे।