Kohli को अपनी ईगो छोड़नी होगी- कपिल देव

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां कोहली आलोचना का सामना कर रहे है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लीजेंड्स हैं, जिन्होंने कोहली का सपोर्ट किया है। लेकिन इसी सब के बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल विराट कोहली के फैसले से नाराज दिखे। वहीं उसी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने सपोर्ट किया है।

ALSO READ: Indore: मानव सेवा के लिए समर्पित किया अपना जीवन, दंपति ने दान किए लाखों रूपए

कपिल देव ने कहा कि कोहली को अंहकार छोड़ना होगा, हर कोई जूनियर की कप्तानी में खेला है। साथ ही कपिल देव ने मिड-डे से कहा कि, “मैं कोहली के फैसले का स्वागत करता हूं। टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था। हाल के दिनों में वे काफी तनाव और दबाव में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दबाव से फ्री होकर खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना ही ऑप्शन था, जो उन्होंने किया।”

उन्होंने कहा कि कोहली एक परिपक्व व्यक्ति हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले उन्होंने काफी विचार किया होगा। यह भी हो सकता है कि वे कप्तानी को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे। हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए और शुभकामनाएं देनी चाहिए। कपिल देव ने कहा कि जूनियर प्लेयर के अंडर में खेलने पर कोहली को कोई समस्या नहीं होगी। कपिल देव ने कहा कि सुनील गावस्कर भी मेरे अंडर खेले थे। मैं भी के. श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन के अंडर खेला था. मुझमें कोई अहंकार नहीं था। विराट भी ईगो को छोड़कर किसी यंग क्रिकेटर के अंडर खेलेंगे। यह उनके करियर और टीम इंडिया के लिए मददगार भी होगा। विराट नए कप्तान और नए खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं। हम विराट जैसे बल्लेबाज को नहीं खो सकते, बिल्कुल नहीं।