Koffee With Karan 7: कृति सेनन ने रिलेशनशिप को लेकर दिया हिंट? कहा- इस एक्टर के साथ अच्छी लगेगी जोड़ी

pallavi_sharma
Published on:

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7  में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ करण ढेर सारी मस्ती करते हैं. कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में हीरोपंती जोड़ी कृति सेनन  और टाइगर श्रॉफ आने वाले हैं. ये जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करती नजर आएगी. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसमें दोनों की लाइफ के बारे में कई बातें बताई जा चुकी हैं. शो के दौरान कृति ने खुलासा किया है कि वह किस एक्टर के साथ अच्छी लगेंगी. जिसके बाद करण ने अपनी पार्टी का एक किस्सा सुना डाला.

Also Read – 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, देखिये आपकी जेब पर केसा रहेगा असर

शो में करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पार्टी में कृति और आदित्य रॉय कपूर को एक कॉर्नर में कोजी होते देखा था. करण क जवाब देते हुए कृति ने कहा- मैं कॉर्नर में कोजी नहीं हो रही थी और ये आपको पता है लेकिन हां हम लोग बात कर रहे थे और वह काफी फनी हैं.

साथ में लगेंगे अच्छे
कृति ने आगे कहा- आदित्य बहुत ही अच्छे लड़के हैं और मुझ लगता है हम साथ में अच्छे दिखेंगे. कृति की बातों से ये कहा जा सकता है कि दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ में दिख जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

वैसे आदित्य रॉय कपूर कॉफी विद करण के इस सीजन का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन उनके नाम का जिक्र कई बार हो चुका है. कई सेलेब्स ने उन्हें फ्लर्टिंग में प्रो बताया था वहीं कुछ समय पहले आदित्य और अनन्या का नाम जुड़ा था जिसे कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ने सिर्फ दोस्त बताकर साफ कर दिया था. कृति ने शो में खुलासा किया है कि उन्होंने अपना पहला ऑडिशन करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए दिया था जिसमें वह रिजेक्ट हो गई थीं. उसके बाद वह टाइगर के साथ हीरोपंती में नजर आईं थीं.