Koderma: थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 4 अधिकारियों की मौत, 20 घायल

Ayushi
Published on:
koderma

झारखंड (Koderma): झारखंड के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लिफ्ट का तार टूटने से 4 की लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हुई है वहीं 20 लोग निर्माणाधीन चिमनी के ऊपर फंस गए।हालांकि इन सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया। बता दे, इस हादसे में श्रीविजया नामक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड, 2 इंजीनियर्स समेत 4 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़े: Delhi: केजरीवाल से मिले सोनू सूद, इस प्रोग्राम के बने एंबेसडर

ये मौत चिमनी निर्माण के दौरान अस्थाई लिफ्ट का तार टूटने से हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रीविजया कंपनी के प्रोजेक्ट हेड आंध्र प्रदेश निवासी 42 वर्षीय कृष्णा प्रसाद कोडाली, नागपुर निवासी प्रोजेक्ट ऑफिसर 50 वर्षीय विनोद चौधरी, आंध्र प्रदेश निवासी 30 वर्षीय इंजीनियर कार्तिक सागर एवं बिहार के गया निवासी 30 वर्षीय सेफ्टी ऑफिसर नवीन कुमार के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ निर्माणाधीन चिमनी में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन एरिया में करीब 120 फीट की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण कर रहे थे। ऐसे में लिफ्ट का तार टूट गया और चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, इस दौरान दो लोगों की थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर मौत ही हो गई। वहीं दो लोगों की मौत कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचने पर हुई।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews