दिल्ली (Delhi) : राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली (Delhi) के सीएम केजरीवाल (CM kejriwal) से चर्चित अभिनेता सोनू सूद (Actor sonu sood) ने आज मुलाकात की है। मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद एक संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस की है। इसमें सीएम ने कहा है कि सोनू सूद आप सरकार का ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए तैयार होगए है।
बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही ‘देश के मेंटॉर्स’ कार्यक्रम शुरू करेगी। ऐसे में खास बात ये है कि इस कार्यक्रम का ब्रांड एंबेस्डर साेनू सूद होंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मैं सोनू सूद का शुक्रिया करता हूं। आज वो समय निकालकर मुझसे मिले। पूरे देश के लिये सोनू बड़ा प्रेरणा बन चुके हैं।
ये भी पढ़े: Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर घर में लाए मोरपंख, ये परेशानियां होगी दूर
बता दे, उन्होंने कहा है कि जो भी जहां भी मुसीबत में होता है तो वो सोनू जी से मदद मांगता हो तो उसकी मदद ज़रूर करते हैं। ये अपने आप में अजूबा है, जो सरकारें नहीं कर पाती वो ये कर रहे हैं। आज इसी सिलसिले में काफ़ी बातचीत हुयी कि उन्होंने नेटवर्क कैसे बनाया। हमने भी दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में सोनू सूद को बताया है।
Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/LcBg5qQndL
— AAP (@AamAadmiParty) August 27, 2021
जानकारी के अनुसार, कोरोना के पहले और दूसरे चरण के दौरान देशभर के अलग अलग हिस्सों में लोगों की मदद कर एक्टर सोनू सूद चर्चा में आए थे। एक्टर ने इस दौरान काफी लोगों की मदद कर एक टीम भी तैयार की है। जो किसी भी तरह जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करती है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से सोनू सूद ने उनके प्रदेश पहुंचवाया था। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन व आर्थिक मदद भी उनकी टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews