जाने आखिर क्यों यह दादी पीएम मोदी के नाम करना चाहती है अपनी जमीन?

Share on:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी क्षेत्र का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जायेंगे। बता दे कि, मैनपुरी की एक 85 साल की दादी ने अपनी पूरी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करने का फैसला किया है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा क्यों, तो आपको बता दे कि, जो बुजुर्ग दादी ने यह फैसला लिया है। इसके पीछे की कहानी बेहद भावुक कर देने वाली है।

दरअसल, जिले के किशनी क्षेत्र के गांव चितायन की रहने वाली 85 साल की बिट्टन देवी के दो बेटे और बहुएं हैं, लेकिन वे फिर भी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। जिंदगी भर उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य के लिए तमाम परेशानियां को अपने सर लिया, लेकिन बुढ़ापे में बच्चे उनका सहारा बनने को तैयार नहीं है। उनके पति की मौत हो चुकी है और उनका गुजारा भी सरकार से मिलने वाली पेंशन से हो रहा है।

जिसके बाद अपने बच्चों की हरकतों से दुखी होकर दादी ने अपनी 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि, उनके बच्चे उन्हें खाना तक नहीं देते और उनकी जिंदगी सरकार की योजनाओं से बसर हो रही है। ऐसे में वे अपनी जमीन को पीएम के नाम करना चाहती हैं। उन्होंने बुधवार को अचानक मैनपुरी की तहसील पहुंचीं और वकील कृष्‍ण प्रताप सिंह के चैंबर में गईं।

दादी ने वकील से बात की और अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने की इच्‍छा जाहिर की। जिसे सुनकर वकील खुद हैरान रह गए। बुजुर्ग दादी को वकील साहब ने खूब समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं। उनकी एक ही इच्छा है कि, उनकी जमीन पीएम के नाम कर दी जाए। जब वकील ने इसक कारण पूछा तो उन्होंने अपनी आपबीती बताई।

हालांकि अभी तक दादी को यह नहीं पता है कि, उनकी जमीन प्रधानमंत्री के नाम कैसे होगी, लेकिन अपनी बेबसी में सरकारी मदद ने उनके दिल को काफी सुकून पहुंचाया है, और यही कारण है कि, उन्होंने अपनी जमीन अपने बेटों के नाम करने के बजाय सरकार (पीएम) के नाम करने का फैसला किया है।