देश के कई राज्यों में 1 मई से शुरू होने वाले 18+ वैक्सीन टीकाकरण आज और बीते दिन से शुरू हुआ है, इस वैक्सीन टीकाकरण के लिए सबसे ज्यादा देश का युवा वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है, क्योंकि इस टीकाकरण के लिए एक दिन में ही करोड़ों लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के मन में वैक्सीन टीके को लेकर भी बना हुआ है, लेकिन इस टीके को लगवाने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखना भी जरुरी है, जो ज़्यादातर लोगों को नहीं पता।
आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की प्रिजर्वेटिव्स पैक्ड फूड्स सामान्य जिंदगी में भी सेहत के लिए अच्छे नहीं होते है, और वैक्सीन के टीके को लगवाने से पहले आपको इस तरह के खाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको देने जा रहे है।
बता दें कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई संकोच है ऐसे में प्रिजर्वेटिव्स पैक्ड फूड्स एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कैसे ये फूड्स वैक्सीन लगवाने के फायदों को भी नुकसान में तब्दील कर सकते हैं, इसलिए यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है।
प्रिजर्वेटिव्स पैक्ड फूड्स स्वास्थ्य को तो नुकसान पहुंचाते है, लेकिन जब आप वैक्सीन का टीका लगवाने से पहले इस तरह की चीजों को खाने से बचे क्योंकी फायदे को नुकसान में बदल देते है, और यह बात अमेरिका के एनवायरमेंटल वर्किंग ग्रुप ने अपनी रिसर्च में की है, और इस रिसर्च को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एनवायरमेंटल रिसर्च एंड पब्लिक हेल्थ में भी प्रकाशित किया गया है।
स्टडी के मुताबिक, प्रिजर्वेटिव्स फूड्स में पाए जाने वाले दो विशेष केमिकल इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकते है, और इस तरह के केमिकल लगभग सभी इस तरह के फ़ूड में मौजूद होते है, इसलिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से इन केमकिल वाले खाने की चीज़ों से परहेज रखने की बात कही है।