नई दिल्ली। देश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब केरल में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल में अब मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सात जिलों के लिए ऑरेंज और दो जिलों में यलो अलर्ट जारी किया। बता दें कि, केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा है। साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शाम को एक आपात बैठक बुलाई।
ALSO READ: Indore News : साड़ी व्यापारी के घर चोरी करने वाले फरार इनामी बदमाश पकड़ाएं
इस दौरान राज्य के अधिकारियों ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में रात के समय आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि, भारतीय मौसम विभाग ने केरल के पांच जिलों पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि, “केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव के चलते केरल में 17 अक्टूबर की सुबह तक अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 अक्टूबर की सुबह से बारिश में कमी आने के आसार हैं।”
साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि, अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव के सिस्टम के कारण आईएमडी ने राज्य में व्यापक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अगले 24 घंटों में सतर्कता बरतने की अपील की है। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश हुई है और शाम तक उत्तरी जिलों में तेज हो जाएगी।