KBC : कोल्हापुर की कविता बनी करोड़पति, कभी आठ घंटे की सिलाई के मिलते थे 20 रुपए

Shivani Rathore
Published on:

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के इस सीजन के पहले करोड़पति के तौर पर कोल्हापुर महाराष्ट्र की गृहणी कविता चावला (Kavita Chawla) ने अपना नाम दर्ज कराया है। कविता चावला के अनुसार वर्ष 2000 में कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन के समय से ही KBC में आना उनका सपना बन गया था और इन 20 सालों धीमी चाल से ही सही पर मैंने अपने देखे हुए सपने को पूरा किया है।

Also Read-सरकारी नौकरी : MP Police Sub Inspector Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

कभी आठ घंटे की सिलाई के मिलते थे 20 रुपए

करोड़पति विनर कविता चावला ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति हमेशा से ही काफी कमजोर रही है। उन्होंने बताया कि उनके मायके में उनकी माँ सिलाई का काम करती थी, वे लोग चार भाई बहन हैं, तो बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा हो पाता था। आगे उन्होंने बताया कि बारहवीं पास करने के बाद वे भी अपनी माँ के साथ सिलाई का काम करने लगी, जिसमें उन्हें आठ घंटे के काम के 20 रुपए मिला करते थे।

Also Read-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मीडिया से चर्चा, लगाए शिवराज सरकार पर ये गंभीर आरोप

बेटे की पढ़ाई के लिए लिया लोन चुकाएंगी पहले

KBC विनर कविता चावला ने बताया की उन्होंने अपने 22 वर्षीय बेटे की पढ़ाई के लिए काफी सारा लोन लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि KBC में जीती हुई रकम से सबसे पहले इस लोन को चुकाना चाहेंगी। उसके बाद बेटे को आगे की पढाई के लिए यूके जाने का खर्च इस रकम से वहन करेंगी। कविता चावला ने बताया की केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनका भरपूर उत्साहवर्धन किया, जिससे उन्हें सहज होकर खेलने में काफी मदद मिली।