Saif से तंग आई Kareena, Taimur को दूर भेजने की कर रही तैयारी

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई : करीना कपूर (Kareena)और सैफ अली खान (Saif) बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ियों में से एक हैं।  ये कपल  सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहता ही साथ ही अपने बेटे तैमूर को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर इस समय इस लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले करीना कपूर ने पति सैफ अली खान ने करीना और तैमूर(Taimur) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं। इस दौरान सैफ अली खान ने बताया की करीना कपूर उनके बच्चे तैमूर को उनसे दूर कर सकती है।

सैफ अली खान (Saif) ने आगे बताया कि करीना तैमूर (Taimur) को लेकर बहुत चिंतित हैं। जिसकी वजह से करीना मुझे मेरे बेटे से दूर कर सकती हैं और मुझे भी करीना की बात को मानना पड़ेगा। क्योंकि वो अपने बेटे के बारे में कुछ गलत नहीं सोचेगी। लेकिन करीना (Kareena) ज़ल्दी ही कुछ ऐसा कदम उठा सकती हैं और मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा।

यह तो हम जानते है कि करीना (Kareena) और सैफ अली खान बॉलीवुड की दुनिया का जाना-माना नाम हैं।  लेकिन हाल ही में सैफ अली खान अपने बेटे को लेकर चर्चाओं में हैं। क्योंकि सैफ अली खान (Saif)की यह बात सामने आई है, जब उन्होंने एक बयान के दौरान बताया कि करीना मुझे मेरे बेटे तैमूर (Taimur)को मुझसे अलग कर के बोर्डिंग स्कूल में भेज सकती हैं। जिससे तैमूर की पढ़ाई की पढ़ाई अच्छे हो सकें। उसे पढ़ाई के दौरान कोई समस्या नहीं हो।

Read Must- Kiara Advani और Sidharth Malhotra के रिश्ते में आया नया मोड़, इसलिए हुए दूर

दरअसल करीना कपूर (Kareena) ने भी अपने एक बयान में बताया कि  सैफ अली खान (Saif), बेटे तैमूर को अच्छे संस्कार नहीं देते, जिससे तैमूर बिगड़ सकता हैं।  सैफअली खान अपने बेटे तैमूर (Taimur) को अपने साथ बैठाकर देर रात तक फिल्में दिखाते हैं, क्योंकि तैमूर का रात में सोने का टाइम रहता हैं।  करीना ने जो बातें बताई है उससे साफ जाहिर होता है कि करीना अपने बेटे तैमूर का भविष्य बनाना चाहती हैं। इसीलिए करीना तैमूर को अच्छी परवरिश देने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।