सामने आई कपिल शर्मा के व्हीलचेयर पर बैठने की वजह, जानें आखिर क्या हुआ था उन्हें

Ayushi
Published on:

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा जिनके प्रसंशकों की संख्या केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सोनी टीवी पर आने वाला शो “THE KAPIL SHARMA SHOW” जो लोगों को काफी गुदगुदा देता है। बीते दिनों कपिल शर्मा की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया था। दरअसल, कपिल शर्मा इन तस्वीरों में व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे।

जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए परेशान हो गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि कपिल को व्हीलचेयर को बैठना पड़ा। वहीं कई फैन्सों ने तो उनके लिए दुआ भी मांगना शुरू कर दी थी। जिसके बाद अब कपिल शर्मा ने खुद बताया है कि उन्हें आखिर हुए क्या था। कपिल ने बताया है कि चिंता की ऐसी कोई बात नहीं हैं, मैं अभी ठीक हूं।

कप‍िल शर्मा. (फोटो- व‍िरल भयानी)

ये चोट तब लगी जब मैं जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, ये चोट कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगी. लोगों को मेरी इतनी चिंता है, इसके लिए शुक्रिया। ये जानकारी कपिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी है। गौरतलब है कि व्हीलचेयर पर कपिल को देखने के बाद मुंबई एयरपोर्ट जब पैपराजी ने उनसे, इस कारण के लिए पूछा तो वह भड़क गए थे।

उन्होंने तब गुस्से में कह दिया था कि ओए हटो सारे पीछे तुम लोग। तुम लोग बदतमीजी करते हो। इसके बाद उन्होंने गाली दी थी। ये सारी बात वीडियो में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मेडिया पर वायरल भी हो गई। कपिल की टीम का एक सदस्य वीडियो डिलीट करने के लिए भी कहता है, लेकिन फोटोग्राफर्स उसे डिलीट करने को तैयार नहीं होते हैं।