कंगना का क्षत्राणी राग, बोलीं- सि‍र कटा सकती हूं, झुका नहीं सकती

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में गिरी हुई है वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है दरअसल महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंखे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है, वही कंगना ने हाल ही में जया बच्चन के बयान पर अपनी राय देकर सभी के जेहन में भूचाल मचा दिया था उन्होंने सीधे तौर पर जया बच्चन को ये कहा कि आपका बेटा फांसी के फंदे पर लटका होता क्या तब भी आप यही बात कहती।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306472546104008706

आपको बता दें कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे जुबानी विवाद अब काफी ज्यादा बढ़ चुका है वही कंगना पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और महाराष्ट्र सरकार भी बैकफुट में जाति नजर आ रही है इन सबके चलते कंगना ने हाल ही में ट्विटर पर अपना बयान देते हुए यह चेतावनी दी है कि मैं एक मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306445511218528257

राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी। जय हिंद। काफी ज्यादा प्रतिक्रिया और रीट्वीट किए जा रहे हैं। साथ ही इस ट्वीट को अब तक काफी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

आपको बता दे, ये बहस सुशांत सिंह केस को लेकर कंगना और शिवसेना के बीच शुरू हुई थी। ये बहस जुबानी बहस से शुरू होकर व्यापक रूप में बदल गई। जिसके बाद कंगना के करोड़ो के दफ्तर को भी चकना चूर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ जब कंगना मुंबई आई थी तब अधिक संख्या में एयरपोर्ट पर शिवसेना के समर्थक उनका विरोध करने पहुंच गए थे।