जनसंख्या नियंत्रण पर ट्वीट कर फंसी कंगना, ट्रोलर्स बोले- आप भी तीन भाई-बहन

Akanksha
Published on:

फिल्म कंगना रनौत विवादों का जाना पहचाना चेहरा, सोशल मीडीया पर उन्हें अधिकतर यूजर्स से उलझते हुए ही देखा जा सकता है, अब एक बार फिर कंगना अपने बयान को लेकर घिरती नजर आई है, उन्होंने हाल ही में जनसँख्या नियंत्रण पर एक ट्विट किया था  उन्होंने कह था अकी इस पर सख्त कानून बनाने की जरुरत हुई है

जनसँख्या नियंत्रण पर कंगना रनौत ने तीसरे बच्चे के पैदा होने पर लोगों को फाइन और जेल भेजने तक की बात ट्वीट में कही थी. इस पर लोग कंगना को ट्रोल कर रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि वे खुद तीन भाई-बहन हैं.

कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘हमें जनसंख्या कंट्रोल के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए. वोट पॉलिटिक्स बहुत हुई. ये सच है कि इंदिरा गांधी इलेक्शन हार गई थीं. बाद में इस मुद्दे को उठाने की वजह से मार दी गई थीं, क्योंकि उन्होंने लोगों को स्टरलाइज बच्चे पैदा करने में असमर्थ बनाना कर दिया था. पर इस वक्त क्राइसिस को देखते हुए तीसरे बच्चे पर कम से कम फाइन या जेल की सजा होनी चाहिए.